साइंसकारी के इस एपिसोड में आप जानेंगे ग्लोबल पोज़ीशनिंग सिस्टम यानि जीपीएस के बारे में. एपिसोड में जानिए जीपीएस काम कैसे करता हैं. जानिए एपिसोड में कि कैसे हम जीपीएस के भरोसे ड्राइवरलेस कार का कंसेप्ट तैयार कर रहे हैं. एपिसोड में आप जानेंगे कि जीपीएस सैटलाइट के सहारे कैसे सही दिशा बताता है. जानिए रेडियो वेव से फ़ोन और सैटलाइट के बीच की दूरी किस तरह पता चल जाती है. साथ ही जानिए कि सैटलाइट हमारी एग्ज़ैक्ट लोकेशन कैसे बता देता है. साथ ही नेविगेशन सिस्टम में आइंस्टीन के किस नियम का इस्तेमाल होता है.