अपने जिले की चिट्ठी

कार्यकर्ता बे सहारा भृमण करने वाली गोवंश को खिला रहे चारा।


Listen Later

झालावाड़ जिले के अकलेरा में लॉक डाउन के बाद पशुओं के भी चारे पानी की समस्या खड़ी हो गई है।ऐसे में नगर मे बजरंग दल गौ सेवा समिति सदस्य प्रतिदिन बे सहारा घूमने रही गोवंश को हरा चारा डालकर राहत दे रहे है।
करीब पांच दिन से लगातार बजरंगदल नगर गौरक्षा प्रमुख व गौसेवा समिति अध्यक्ष राकेश राव मीडिया प्रमुख गौ पुत्र विशाल समिति सदस्य महावीर मेघवाल रवि प्रजापत अकलेरा नगर मे कोविड 19 को देखते सड़कों पर बे सहारा भृमण करने वाली गोवंश को हरा चारा डाल रहे है। पदाधिकारी ने बताया कि लॉक डाउन के कारण बाजार बन्द रहने से गोवंश को खाने के लिए कुछ नही मिल रहा है। इसके कारण भूख प्यास के चलते कई गोवंश कमजोर होने लगी है। ऐसे में भूख से अकाल मौत का शिकार नही हो इसको लेकर ही इनके लिए चारे की व्यवस्था की गई है।
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

अपने जिले की चिट्ठीBy Balbahadur Singh