झालावाड़ जिले के अकलेरा में लॉक डाउन के बाद पशुओं के भी चारे पानी की समस्या खड़ी हो गई है।ऐसे में नगर मे बजरंग दल गौ सेवा समिति सदस्य प्रतिदिन बे सहारा घूमने रही गोवंश को हरा चारा डालकर राहत दे रहे है।
करीब पांच दिन से लगातार बजरंगदल नगर गौरक्षा प्रमुख व गौसेवा समिति अध्यक्ष राकेश राव मीडिया प्रमुख गौ पुत्र विशाल समिति सदस्य महावीर मेघवाल रवि प्रजापत अकलेरा नगर मे कोविड 19 को देखते सड़कों पर बे सहारा भृमण करने वाली गोवंश को हरा चारा डाल रहे है। पदाधिकारी ने बताया कि लॉक डाउन के कारण बाजार बन्द रहने से गोवंश को खाने के लिए कुछ नही मिल रहा है। इसके कारण भूख प्यास के चलते कई गोवंश कमजोर होने लगी है। ऐसे में भूख से अकाल मौत का शिकार नही हो इसको लेकर ही इनके लिए चारे की व्यवस्था की गई है।