कल्प फिक्शन में स्वागत है आपका. ये एक अजीब दुनिया है. या शायद ये कहना बेहतर होगा कि ये कई अजीब दुनियाओं का रीमिक्स है. यहां राक्षस हैं, पर यहां रोबोट भी हैं. यहां स्पेस है पर यहां जादू भी है. यहां आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस है पर यहां देवता भी हैं. यहां वो सब कुछ है जिसकी कल्पना मानवों ने की है और कुछ ऐसी चीज़ें भी जिनकी कल्पना न की गयी है और न की जा सकती है. कल्प फिक्शन पर आपको सुनने को मिलेगी ओरिजिनल हिंदी कहानियां जो आयी हैं दूर भविष्य से और प्राचीन अतीत से. और इन सब कहानियों का वास्ता होगा आपसे, यानी कि आज के इंसान से. एपिसोड्स को सुनने के लिए सब्सक्राइब करें स्पॉटीफी पर, एप्पल पोडकास्टस पर या अपने फेवरेट ऑडियो प्लेटफार्म पर.