Zehan

Kami Si Hai


Listen Later

कमी सी है


मेरी बातों में कुछ, अल्फ़ाज़ की कमी सी है,

तेरी आंखों में कुछ, एहसास की कमी सी है।

ऐ मेरी रूह, मेरे अख़्स को आज़ाद रहने दे,

तेरे दिल में भी कुछ, जज़्बात की कमी सी है।।

 

मेरी लोरी में तेरे रात की, कमी सी है,

जलती शाख़ में, कुछ राख़ की, कमी सी है।

सुनाता हूँ कई सपने, सुबह में आईने को अब;

उन्ही हर आज जिनमे, साथ की कमी सी है ।।

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

ZehanBy Ayan Sharma