ये episode "बुंदेलखंड"के एक दुर्ग के गांव से संबंधित है जहां का राजा अनिरुद्ध है, अनिरुद्ध के विवाह के अभी 3 वर्ष ही व्यतीत हुए थे,लेकिन वह अपनी जिम्मेदारियों के चलते,अपने विवाह सुख सौभाग्य विलास को भोगने के बजाय अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए अपने राज्य की रक्षा के लिए राज्य के सीमा पर युद्ध कर रहा था उसकी पत्नी शीतला उससे सदैव कहती थी कि चलो हम लोग हरिद्वार चलते हैं मैं वहां वनवासियों की तरह तुम्हारे साथ वन में वनवास के दिन सुख पूर्वक व्यतीत कर लूंगी