Baton Baton Mein

ख़ुद के favorite बनिए


Listen Later

आपको Jab we met movie से करीना कपूर का dialogue याद है? – “मैं अपनी favorite हूँ।“ बस, हम सबकी कहानी, कुछ वैसी ही है। और इसमें बुरा क्या है? हमें ख़ुद का favorite होना ही चाहिए। इतनी ख़ूबसूरत ज़िंदगी मिली है! तो उसे उतनी ही ख़ूबसूरती से जीना भी तो चाहिए। कौन क्या कह रहा है, क्या कर रहा है – इन सबके बारे में सोच कर अपना समय क्यों ज़ाया करें। लेकिन हर कोई, इस बात को follow नही कर पाता है। ख़ुद के favorite बनते बनते वे कब दूसरों को अपना favorite बना लेते हैं ते उन्हें पता ही नहीं चलता। हम दूसरों पर इतना ज़्यादा ध्यान देने लगते हैं की हमें पता ही नहीं चलता कि हम कब उनके जैसे बनने लगते हैं। क्या किसी का influence इतना powerful हो सकता है?

 Previous Episode: ज़िंदगी में लोगों की filtering ज़रूरी है 

You can follow me at:

Facebook: MothersGurukul

Twitter: alpana_deo

Instagram: alpanabapat

Blog: www.mothersgurukul.com

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Baton Baton MeinBy Alpana Deo