Knowledge TV

खुशहाल जीवन के आश्चर्य जनक रहस्य।


Listen Later

यदि हम जीवन को एक गाड़ी मान ले तो खुशहाल जीवन जीने के रहस्य को हम उसके चार पहियों से संबोधित कर सकते हैं। जिस तरह से गाड़ी को सही सलामत चलने के लिए चारों पहियों में भरपूर हवा चाहिए उसी तरह से खुशहाल जीवन के लिए भी चार महत्वपूर्ण पहलू है जो प्रॉपर बैलेंस होनी चाहिए यदि हम ऐसा करते हैं तो हमारा जीवन सर्वथा खुशहाल रहेगा। खुशहाल जीवन के 4 पहलू हैं जिन्हें आप चार पहिए भी कह सकते हैं। नंबर 1 पर्सनल लाइफ नंबर, 2 रिलेशनशिप लाइव, नंबर 3 वर्क लाइफ, नंबर 4 सोशल लाइफ । इन चारों क्षेत्र में यदि हम बराबर काम कर रहे हैं तो हमारा जीवन सदा खुशहाल रहेगा और प्रसन्नता से भरपूर रहेगा इस पॉडकास्ट में इन्हीं चार पहुलुओ के ऊपर चर्चा की गई जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगा।
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Knowledge TVBy Ravi Shukla