Crime Branch

Kolkata Rape Case में पुलिस कहां चूक गई, दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी ने किया खुलासा: Crime Branch


Listen Later

देशभर में कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर लोगों में आक्रोश है. ऐसा पहली बार नहीं है, जब लोगों में किसी रेप केस को लेकर इतना गुस्सा दिख रहा है. 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप केस ने भी काफी तुल पकड़ा था. निर्भया कांड की जांच में शामिल, फेमस बंटी चोर को गिरफ्तार करने वाले दिल्ली के चर्चित धौला कुआं गैंगरेप को सुलझाने वाले दिल्ली पुलिस के पूर्व ACP राजेन्द्र सिंह को ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में अरविंद ओझा ने न्यौता दिया. उनसे हर वो सवाल पूछे जो रेप केस से जुड़े होते. रेपिस्ट की साइकोलॉजी क्या होती है, पुलिस को रेप केस में क्या एहतियात बरतना चाहिए और क्राइम सीन की अहमियत क्या होती है?

प्रड्यूसर - अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग - सचिन
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Crime BranchBy Aaj Tak Radio