सर्दियां शुरू हो चुकी हैं, इसके साथ-साथ सर्दियों के लजीज पकवान भी हमारा इंतजार कर रहे हैं। इस नए सीजन आप फूड ब्लॉगर Nikita Varma के साथ सभी तरह के व्यंजनों का आनंद लीजिए, वो भी अपने अंदाज में, अपनी भाषा में Koo ऐप पर। आज कू ऐप Bharat ki Awaaz बन चुका है, जहां आप अपने विचार और अनुभव सबके साथ साझा कर सकते हैं। आज Koo 9 भाषाओं में उपलब्ध है। अगर आप हिंदी, इंग्लिश, कन्नड, तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगला, असमी, गुजराती में से कोई सी भी भाषा जानते हैं तो
आप Koo पर आसानी से लिखकर या बोलकर अपने विचार दुनिया के सामने व्यक्त और साझा कर सकते हैं। इसका 'टॉक टू टाइप' फीचर बहुत ही बेहतरीन फीचर है। इस फीचर की मदद से आपको ऐप पर टाइप करने की जरूरत नहीं है। आप जो भी बोलेंगे यह फीचर उसे आसानी से लिख देगा। इस तरह आप अपने विचारों और भावनाओं को Koo करके उसे जल्दी से पोस्ट भी कर सकते हैं। इस ऐप पर और भी भाषा जैसे उर्दू, पंजाबी, संस्कृत, उडिया, मलयालम, नेपाली आदि जल्द उपलब्ध होगा।
इसके अलावा खबरों से जुड़े रहने के लिए Koo ऐप पर Dainik Jagran को फॉलो जरूर करें।
See omnystudio.com/listener for privacy information.