असल में समझने का अर्थ है कि जो हम नहीं जानते-समझते उसे समझना...क्योंकि फायदा सिर्फ इसी में है कि हम वो समझें जो हम नहीं जानते, नहीं समझते। अगर हम जीवन में वास्तविक बदलाव चाहते हैं, तो हमें वो समझना होगा जो हमारी समझ के दायरे से बाहर की बात है। बात शब्दों के communicate की नहीं है, बात है शब्दों के भाव को समझने और उनको जीने की...