सोशल मीडिया पर टिकैत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि उनका अगला निशाना मीडिया है. इस 12 सेकेंड के वीडियो में राकेश टिकैत को कहते हुए सुना जा सकता है, 'सब लोग साथ दो. अगला टॉरगेट मीडिया हाउस है. आपको बचना है तो साथ दे दो, नहीं तो आप भी गए.' क्या है इस वीडियो की सच्चाई, सुनिए इस फैक्ट चेक पॉडकास्ट में.