
Sign up to save your podcasts
Or


#straycattle #UPelection यूपी के ग्रामीण इलाकों में पिछले पांच साल में क्या बदला, इसको लेकर भले सबसे अपने-अपने मत हों , मगर एक बात से हर राजनीतिक विचारधारा वाले लोग सहमत होंगे कि इस अवधि में लावारिस और भटकते गोवंश की तादाद बहुत तेजी से बढ़ गई है। हालात ये हैं कि जिस कड़कती जनवरी में लोग अपने बिस्तर में भी सुकुड़े बैठे थे, यूपी के किसानों को वे रातें अपने खेतों में फसलों की रखवाली करते हुए गुजारनी पड़ीं। कई खबरों में किसानों की इस दशा को प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी ‘पूस की रात’ का हलकू कहा गया। जानिए क्या है इस पूरे मामले के पीछे के कारण, क्या कहते हैं आंकड़े। रिपोर्ट लाए हैं गजेंद्र सिंह रिक्की और शिवांगी । हमारी टीम की बनायी रिसर्च आधारित रिपोर्ट्स देखने के लिए प्लेलिस्ट पर जाकर ‘रिसर्च इंजन’ को क्लिक करें। लिंक - https://www.youtube.com/playlist?list...
By Bolte Panne#straycattle #UPelection यूपी के ग्रामीण इलाकों में पिछले पांच साल में क्या बदला, इसको लेकर भले सबसे अपने-अपने मत हों , मगर एक बात से हर राजनीतिक विचारधारा वाले लोग सहमत होंगे कि इस अवधि में लावारिस और भटकते गोवंश की तादाद बहुत तेजी से बढ़ गई है। हालात ये हैं कि जिस कड़कती जनवरी में लोग अपने बिस्तर में भी सुकुड़े बैठे थे, यूपी के किसानों को वे रातें अपने खेतों में फसलों की रखवाली करते हुए गुजारनी पड़ीं। कई खबरों में किसानों की इस दशा को प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी ‘पूस की रात’ का हलकू कहा गया। जानिए क्या है इस पूरे मामले के पीछे के कारण, क्या कहते हैं आंकड़े। रिपोर्ट लाए हैं गजेंद्र सिंह रिक्की और शिवांगी । हमारी टीम की बनायी रिसर्च आधारित रिपोर्ट्स देखने के लिए प्लेलिस्ट पर जाकर ‘रिसर्च इंजन’ को क्लिक करें। लिंक - https://www.youtube.com/playlist?list...