लखनऊ रायबरेली पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर किया चोरियो का खुलासा
श्री न्यूज 24 आदिति न्यूज़ एवं यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
प्रवीन सैनी लखनऊ
रायबरेली पुलिस द्वारा पिछले कई दिनों से शहर में हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए चोरियो को अंजाम देने वाले लोगो को भी किया गिरफ्तार अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि रात में मुखबिर से सूचना मिली कि इंदिरा गांधी उद्यान के पास कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे हैं इस सूचना पर सदर कोतवाल अतुल सिंह एसओजी टीम प्रभारी अमरेश कुमार त्रिपाठी सर्विलांस सेल प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने पहुंचकर घेराबंदी करते हुए चार युवकों को दबोचा इससे शहर के महानंद पुर निवासी अशरफ प्रदीप चौरसिया अनुज त्रिपाठी और सज्जाद उर्फ अन्ना को पकड़ा गया अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से एक लाख नब्बे हजार रूपए सोने की चेन 11सिक्का चांदी की अडतालीश बिछिया दो मोती की माला सोने के सिक्के झाला समेत दस लाख का सामान बरामद किया गया पकड़े गए लोगो द्वारा दस दिन पहले इंदिरा नगर चौकी के पास सीएमओ ऑफिस के पीछे बंद मकान इससे पहले हनुमंत पुरम में त्रिपुला चौराहे के पास बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था पुलिस के अनुसार अभी और पूछताछ की जायेगी जिससे अन्य चोरियो की जानकारी मिल सकती साथ ही रायबरेली पुलिस चोरों पर कर रही विधिक कार्यवाही