Shri News 24

लखनऊ रायबरेली पुलिस ने चोरो को गिरफ्तार कर किया चोरी का खुलासा


Listen Later

लखनऊ रायबरेली पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर किया चोरियो का खुलासा
श्री न्यूज 24 आदिति न्यूज़ एवं यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
प्रवीन सैनी लखनऊ
रायबरेली पुलिस द्वारा पिछले कई दिनों से शहर में हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए चोरियो को अंजाम देने वाले लोगो को भी किया गिरफ्तार अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि रात में मुखबिर से सूचना मिली कि इंदिरा गांधी उद्यान के पास कुछ लोग चोरी की योजना बना रहे हैं इस सूचना पर सदर कोतवाल अतुल सिंह एसओजी टीम प्रभारी अमरेश कुमार त्रिपाठी सर्विलांस सेल प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने पहुंचकर घेराबंदी करते हुए चार युवकों को दबोचा इससे शहर के महानंद पुर निवासी अशरफ प्रदीप चौरसिया अनुज त्रिपाठी और सज्जाद उर्फ अन्ना को पकड़ा गया अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से एक लाख नब्बे हजार रूपए सोने की चेन 11सिक्का चांदी की अडतालीश बिछिया दो मोती की माला सोने के सिक्के झाला समेत दस लाख का सामान बरामद किया गया पकड़े गए लोगो द्वारा दस दिन पहले इंदिरा नगर चौकी के पास सीएमओ ऑफिस के पीछे बंद मकान इससे पहले हनुमंत पुरम में त्रिपुला चौराहे के पास बंद मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था पुलिस के अनुसार अभी और पूछताछ की जायेगी जिससे अन्य चोरियो की जानकारी मिल सकती साथ ही रायबरेली पुलिस चोरों पर कर रही विधिक कार्यवाही
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Shri News 24By Shri News 24