Dr. Rani Vaidya

"लोग सच कहते हैं - औरतें बेहद अजीब होती "


Listen Later

सूखे मौसम में बारिशों को
याद करके रोती है
उम्र भर हथेलियां में
तितलियां संजोती हैं
और जब एक दिन
बूंदे सचमुच बरस जाती हैं
हवाएं सचमुच गुनगुनाती हैं
फिजाएं सचमुच खिलखिलाती हैं
तो यह सुख कपड़ों,
अचार, पापड़, बच्चों
और सारी दुनिया को
भीगने से बचाने दौड़ जाती हैं
न कोई शौक से जीती है
न ठीक से मरती हैं
कोई काम ठीक से नहीं करती हैं
सच है औरतें बेहद अजीब होते हैं
❤️
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Dr. Rani VaidyaBy Dr. Rani Vaidya