स्वागत है आपका Man Aura Counselling Centre में
देखिये इस भीड मे आप मतलब की बात समझ जाये
ये आम बात है
परन्तु हर बात का सही मतलब समझे ये जरूरी नहीं है
हर बात एक मनोभाव लिये होती हैं
हर बात का अपना एक Aura होता है
जिसमें उमंग, उत्साह, दर्द, भय इत्यादि छुपा हुआ होता है
किसी की भावना समझने के लिए दिमाग की नही दिल की जरूर होती है
और इन भावनाओं समझने का प्रयास हमारे Counselling centre मे किया जाता ह
यह कोई lecture नहीं
बस…
मन की बात है
आज बहुत से लोग
बाहर से strong दिखते हैं,
मुस्कुराते हैं…
लेकिन अंदर से
थके, डरे हुए होते हैं।
कई बार हमारे मन में बहुत कुछ होता है, कहने के लिए
कोई सुरक्षित जगह व व्यक्ति नही होता है
Man Aura Counselling Centre
एक ऐसी जगह है
जहाँ judgement नहीं है,
comparison नहीं है।
यहाँ आप strong बनकर नहीं,
real बनकर आ सकते हैं।
Counselling मेरे लिए
“problem solve करना” नहीं है,
counselling है —
insaan ko samajhna।
मेरा मानना है —
जब कोई इंसान
पूरी तरह सुना जाता है,
तो उसका आधा दर्द
अपने आप कम हो जाता है।
Counselling का मतलब
खुद को बदलना नहीं,
खुद को वापस पाना है।
देखिये
रोना कमजोरी नहीं है,
चुप रहना गलत नहीं है।
अगर आपको लगता है
कि मन भारी रहता है,
या कोई बात है
जो अंदर ही अंदर आपको थका रही है…
तो आप अकेले नहीं हैं।
Man Aura Counselling Centre
आपके लिए है।
Healing…
धीरे-धीरे,
भीतर से शुरू होती है
Man Aura Counselling Centre
वो जगह है
जहाँ शब्दों से पहले
भावनाओं को समझा जाता है।
यहाँ counselling
सलाह देने की प्रक्रिया नहीं,
समझने की यात्रा है।
मै वादा करते हैं—
• आपकी बात सुनी जाएगी
• आपकी भावनाओं का सम्मान होगा
• आपकी समस्याओ का समाधान मिलेगा
धन्यवाद
Dr. Rani Vaidya,
Positive Life Counselor
9424743349
7000063273