एक मेंढक पेड़ के ऊपर चढ़ना चाहता था, सारे मेंढक चलाने लगे कि यह नामुमकिन है, पर मेंढक पेड़ के ऊपर चढ़ गया कैसे ? मेंढक बहरा था । उसे लगा सब उसका हौसला बढ़ा रहे हैं । पेड़ के ऊपर चढ़ने के लिए, तो वह आसानी से पेड़ पर चढ़ गया । इस कहानी से यह शिक्षा मिलती है, कि लोगों की बुरी बातों को अनसुना करना जरूरी है । अगर आपका सपना अपने लक्ष्य को पाना है, तो लोगों की बातों पर हमें ध्यान नहीं देना। लोगों का तो काम ही कहना है।