दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच बैठकर हंसी मज़ाक, मजा-मस्ती करना सबको ही अच्छा लगता है। पर कभी कभार आपको किसी का मजाक उड़ाना या किसी के द्वारा आपका मजाक उड़ना, आपको आहत कर देता है। कुछ करीबी रिश्तों को हम जीवन भर निभाना चाहते हैं, पर उनकी बातें, उनका हंसी मजाक हमें तकलीफ देता है, तो ऐसे में क्या किया जाए? जानने के लिए सुनिए...