"वो कुछ इस तरह मिले जिसकी उम्मीद किसी ने नही की थी, मोहब्बत तो दोनों ही तरफ थी।लेकिन इजहार सिर्फ एक का था,जब दोनों तरफ से इजहार हुआ तो ऐसा कुछ हुआ जिसकी उम्मीद कोई भी नही कर सका।वो बिछड़े और एक अनजाना राही उनके इस सफर से जुड़ गया और किस्मत से लड़ा सिर्फ उन दोनों को एक करने के लिए।दोस्ती,प्यार,तकरार,नफरत,नासमझी,किस्मत और एक तरफा प्यार की कहानी हैं ये "" मेरी अधूरी सी मोहब्बत"""