संवाद (सुमंत विद्वांस)

नेपाल में क्या हो रहा है?


Listen Later

पिछले एक महीने से नेपाल की राजनीति में भारी उठापटक चल रही है। कुछ दिनों पहले आपने समाचार सुना होगा कि नेपाल सरकार ने इस बात पर कड़ी आपत्ति जताई थी कि भारत सरकार दो-तीन ऐसे क्षेत्रों को अपना बता रही है जिन पर नेपाल अपना दावा करता है। इसके बाद नेपाल सरकार ने अपने देश का एक नया नक्शा भी जारी किया, जिसमें वे इलाके नेपाल में दिखाए गए थे। नेपाल जैसा प्यारा भाई आज भारत के बजाय चीन के साथ खड़ा है। लेकिन इसके लिए केवल चीन को दोष नहीं दिया जा सकता। हमें यह भी समझना चाहिए कि यह स्थिति रातोंरात नहीं बनी है। पिछले कई दशकों में भारत और नेपाल दोनों ही देशों के नेताओं ने कई भारी गलतियां की, जिनके कारण चीन को नेपाल में पैर पसारने का अवसर मिला।


ऊपर मैंने नेपाल की वर्तमान राजनीति में जिस उठापटक का उल्लेख किया था, आज अपने पॉडकास्ट के इस पहले एपिसोड में मैं आपके लिए उसी विषय की जानकारी लेकर आया हूँ। तो आइये समझने का प्रयास करते हैं कि आखिर नेपाल की राजनीति में हो क्या रहा है?

---
Send in a voice message: https://anchor.fm/sumantv/message
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

संवाद (सुमंत विद्वांस)By सुमंत विद्वांस