GST कॉउन्सिल ने ऑनलाइन गेमिंग पर 28% GST लगाने का फैसला किया है। ये GST फेस वैल्यू पर लगेगी। इस फैसले के बाद गेमिंग इडस्ट्री और प्लेयर्स की तरफ से ज़बर्दस्त आलोचना हो रही है। एक्सपर्ट्स और गेमिंग प्लेयर्स इस फैसले से मायूस हैं, उनका कहना है कि इस फैसले से इंडस्ट्री को काफी नुकसान होगा और इसके आगे बढ़ने की संभावनाएं लगभग खत्म हो जाएंगी। स्मार्टफोन ब्रांड Nothing और IQOO ने अपने नए फोन Nothing Phone 2 और iQOO Neo 7 Pro लॉंच किये हैं। इन दोनों फोन में ख़ास क्या है? इसके अलावा, आप को बताएंगे कि फेसबुक के मैसेंजर ऐप पर आपकी जो चैट्स एनक्रिप्टेड नहीं होतीं हैं उन्हें आप कैसे एन्क्रिप्ट कर सकते हैं। और, हां नहीं करने पर आप जेल भी जेल भी जा सकते हैं - सुनिए इन्हीं मज़ेदार टॉपिक्स पर 'सबका मालिक टेक' का ये एपिसोड मानस, अमन और आश्री के साथ.