
Sign up to save your podcasts
Or
क्या आप भी अपने पासवर्ड को सेफ या याद रखने के लिए किसी पासवर्ड मैनेजर ऐप का इस्तेमाल करते हैं। यदि हां, तो जरा संभल जाइए! खबर है कि हैकर ने एक ऐसे पासवर्ड मैनेजर ऐप पर सेंधमारी की है जिसे दुनियाभर में 3.3 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप का नाम लास्टपास (LastPass) है। ऐप के हैक होने की जानकारी कंपनी ने खुद दी है।
हालांकि गुरुवार को आई एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने दावा किया है कि इस हैकिंग में किसी भी यूजर का पासवर्ड चोरी नहीं हुआ है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। एक जांच में पाया गया है कि हैकर ने लास्टपास के सिर्फ डेवलपर प्रोसेस को नुकसान पहुंचा पाया है। यूजर्स के पासवर्ड चुराने की हैकर की सारी कोशिशें नाकाम रहीं।
क्या आप भी अपने पासवर्ड को सेफ या याद रखने के लिए किसी पासवर्ड मैनेजर ऐप का इस्तेमाल करते हैं। यदि हां, तो जरा संभल जाइए! खबर है कि हैकर ने एक ऐसे पासवर्ड मैनेजर ऐप पर सेंधमारी की है जिसे दुनियाभर में 3.3 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप का नाम लास्टपास (LastPass) है। ऐप के हैक होने की जानकारी कंपनी ने खुद दी है।
हालांकि गुरुवार को आई एक ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने दावा किया है कि इस हैकिंग में किसी भी यूजर का पासवर्ड चोरी नहीं हुआ है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। एक जांच में पाया गया है कि हैकर ने लास्टपास के सिर्फ डेवलपर प्रोसेस को नुकसान पहुंचा पाया है। यूजर्स के पासवर्ड चुराने की हैकर की सारी कोशिशें नाकाम रहीं।
41 Listeners