सबके ज़िन्दगी में होने वाले कुछ खास लोग , जीसे हम दोस्त कहते है . दोस्त एक ऐसा इंसान होता है जिसे हमारे सब राज मालूम होते है , जिसे हमारे ज़िन्दगी में क्या चल रहा है ये पता होता है , हमारे मन में क्या चालू है वो पता होता है ,हमारे ज़िन्दगी में कोंन कोंन important है ये भी पता होता है . हमारे सबसे करीब इंससान होता है दोस्त . दोस्त या दोस्तो के उप्पर बहोत video बने है , बहोत से आचे आछे message है ओर अगर आप social media यूज़ करते है तो आपको पता होगा की Instagram पर , tik tok पर बहोत सारे वीडियो है जो दोस्त के बारेमे बहाने गए है उसमे 3 प्रकार के वीडियो हमको देखने के लिए मिलते है 1. दोस्ती के उप्पर 2. दोस्त ने धोका देने के उप्पर ओर 3. दोस्तो के ऊपर . कई बार हम सुनते है की दोस्त जी वजह से मेने आंच chance गवा दिया या दोस्त के वजह से मेरा सपना अधूरा रह गया . दोस्तो ये सब सुनके आपके मन में भी खयाल आता होगा की हम किस प्रकार के दोस्त बनाये इस किन दोस्तो के वजह से हम ज़िबदगी में आगे बढ़ सकते है ?