Shri News 24

पलिया विधायक रोमी साहनी ने मंदिर में 10000 हजार का दिया दान


Listen Later

विधायक रोमी साहनी ने माता मन्जेश्वरी देवी मंदिर के वार्षिक उत्सव में 10000 रुपये दिये दान
श्री न्यूज24/दैनिक अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां खीरी
पलिया क्षेत्र के मझगईं कस्बे में स्थित सुप्रसिद्ध माता मंजेश्वरी देवी मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहुँच कर दस हजार रूपये दान दिये व मंदिर पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की सराहना की उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रमों से धर्म के प्रति श्रद्धा व भाईचारे को मजबूती प्रदान होती है हमारी आने वाली पीढ़ी को अपने धर्म व संस्कृति की पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है उन्होंने कहा मैं भविष्य में भी मंदिर के कार्यक्रमों में हर सम्भव मदद करता रहूंगा।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह अवधेश गुप्ता अख्तर खान नीरज प्रजापति मुकेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Shri News 24By Shri News 24