कहते हैं कि प्रभु श्री राम के सभी चरित्र इतने आदर्श और महान हैं कि उनके स्मरण मात्र से ही त्रिविध ताप और कोप पल भर में नष्ट हो जाते हैं।उस लोक पावन चरित्र का श्रवण और मनन कर आज भी विभ्रांत मानव सत्य पथ का अनुगामी बन जाता है। प्रस्तुत है इस संभाषण (पोडकास्ट) का संपादित अंश। 🙏🌺🌼