दोस्तों.. आज हमारे साथ है हिंदी साहित्यीक तथा औरंगाबाद- महाराष्ट्र स्थित मिलिंद विज्ञान महाविद्यालय के हिन्दी विभाग की प्रो. हेमलता सुरेन्द्र लखमल जा...हेमलता जी ने एम.ए, बी.एड. किया है और विगत चौबिस वर्षों से वे अध्यापन का कार्य कर रही है। आप महाराष्ट्र हिंदी अध्यापक संघ की औरंगाबाद विभागिय समिति पर संघटक पद पर कार्यरत है। उसी तरह आप -विशाखा महिला समिति की सचिव है। महाराष्ट्र राज्य शिक्षा मंडल में नियामक के रूप में कार्य किया है। विविध समाचार पत्रों में आपकी हिंदी कविताएं एवं लेख प्रकाशित हुए है।
ऐसी प्रतिभाशाली एवं हिंदी साहित्य में अपना योगदान दे रही प्रोफेसर हेमलताजी सुरेन्द्र लखमल आज हमारे साथ आश़ना हिंदी पॉडकास्ट के माध्यम से कवयित्री महादेवी वर्मा जी के साहित्य पर हमारे साथ अपने विचार साझा किये ।