Crime Branch

पूर्वांचल की सबसे बड़ी दुश्मनी Mukhtar Ansari vs Brijesh Singh कैसे शुरू हुई?: Crime Branch


Listen Later

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद और यूपी एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष बृज लाल का नाम भारतीय पुलिस सेवा में कड़े फैसलों और बेहतरीन प्रशासन के लिए जाना जाता है. 1977 बैच के आईपीएस अधिकारी के रूप में, उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को संभालते हुए 19 एनकाउंटर्स को अंजाम दिया और तीन दशकों तक प्रदेश की अहम घटनाओं के साक्षी रहे. क्राइम ब्रांच के इस एपिसोड में बृजलाल हमारे गेस्ट हैं. अरविंद ओझा ने उनसे पूछा कि मुख्तार अंसारी माफिया कैसे बना, बृजेश सिंह और मुख्तार अंसारी की दुश्मनी की वजह क्या है और पूर्वांचल में गैंगवार कैसे शुरू हुआ?

Disclaimer: इस पॉडकास्ट में व्यक्त किए गए विचार एक्सपर्ट के निजी हैं.

प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Crime BranchBy Aaj Tak Radio