देश की सियासत में इस हफ़्ते बिहार से राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा सुर्खियों में रही. वहीं आरएसएस की डिनर पार्टी ने भी खूब ध्यान खींचा. इसी दौरान बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर पार्टी के भीतर की हलचल और अंदरखाने की चर्चाएं भी तेज़ रहीं. इन सारी बड़ी राजनीतिक हलचलों को आजतक के रिपोर्टर संजय शर्मा, ऐश्वर्या पालीवाल, पीयूष मिश्रा, हिमांशु मिश्रा और राहुल गौतम ने क़रीब से कवर किया. ‘रिपोर्टर्स ऑफ एयर’ के इस एपिसोड में ये रिपोर्टर आपको हेडलाइन के पीछे की कहानी बता रहे हैं.
प्रड्यूसर: अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती