नमस्कार दोस्तों आप सब ने इस एपिसोड में यह सुना की रानी सारंधा का विवाह ओरछा के राजा चंपत राय से होता है और चंपत राय बहुत ही वीर पुरुष थे जिनकी वजह से कभी ओरछा में किसी भी मुगल राजा का शासन नहीं हो पाया किन्हीं कारणवश चंपत रायओरछा को अपने भाई को सौंपकर दिल्ली चले गए मुगल साम्राज्य में उन्होंने नौकरी की यह बात रानी सारंधा को पसंद नहीं आई और वह मन ही मन उदास रहने लगी इसका कारण जानने के लिए चंपत राय ने रानी सारंधा से कहा तुम क्यों उदास रहती हो क्या तुम्हें यह तरक्की पसंद नहीं?