cricketview1

Rajasthan Royal team practise in Jaipur


Listen Later

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों का जयपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को कोचिंग स्टाफ के साथ सिमरोन हेटमावेर पहुंचे थे तो मंगलवार को 5 और खिलाड़ियों ने पिंकसिटी में कदम रखा। इनमें स्टार खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल के साथ-साथ रियान पराग, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, युवा वैभव रघुवंशी और कुणाल सिंह राठौड़ शामिल हैं।

आईपीएल की तैयारियों का सिलसिला राजस्थान रॉयल्स की टीम बुधवार से जयपुर में शुरू करेगी। कुछ खिलाड़ी और चीफ कोच राहुल द्रविड़ कुछ दिन बाद टीम से जुड़ेंगे। राजस्थान टीम बुधवार को एसएमएस स्टेडियम में शाम को 6 से 10 बजे तक फ्लड लाइट में प्रैक्टिस करेगी। हेटमायेर ने सोमवार और मंगलवार को जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी में बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ की देखरेख में प्रैक्टिस की।

...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

cricketview1By SISODIA