स्मार्टफोन ब्रांड Realme पर उसके एक फीचर के ज़रिए यूज़र्स का डाटा चुराने के आरोप लग रहे हैं. Twitter पर एक यूज़र ने दावा किया कि 'Enhanced Intelligent Service' नाम के फीचर से कंपनी यूज़र्स की इजाजत के बिना उनके कॉल लॉग्स, SMS, लोकेशन आदि का डाटा इकठ्ठा कर रही है. हमने भी इस फीचर को Realme के फोन में चेक किया और इस दावे को सही पाया है. तो इस फीचर से जुड़ी सारी जानकारी और इससे बचने के उपाय क्या हैं? इसके अलावा Lava Agni 2, Motorola Edge 40 और Redmi Buds 4 Active, इन गैजेट्स का पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस कैसा रहा? OTT प्लेटफार्म Netflix ने स्ट्रीमिंग और गेमिंग से आगे बढ़ते हुए फ़ूड सर्विसिंग बिज़नेस में कदम रखने जा रहा है. उन्होंने अनाउंस किया है कि वो जल्द ही एक Pop-up रेस्टोरेंट Netflix Bites खोलेंगे. सुनिए इन टॉपिक्स पर मजेदार बातचीत 'सबका मालिक Tech' के इस एपिसोड में.