सैमसंग ने अपने सालाना गैलेक्सी लॉन्च इवेंट Galaxy Unpacked 2024 की तारीख का एलान कर दिया है. 17 जनवरी को होने वाले इस इवेंट में Samsung अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24, S24 Plus और S24 Ultra लॉन्च करेगा. इस इवेंट को लेकर Samsung ने जो टीज़र लॉन्च किया है उसमें पता चलता है कि Galaxy S24 सीरीज़ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होगी और Samsung ने ये क्लेम किया है कि ये फोन दुनिया की पहली AI स्मार्टफोन सीरीज़ होगी. तो Samsung के इस क्लेम का आधार क्या है? इसके अलावा गैजेट्स रिव्यू में बात Dashcam IZI Drive + 4K, iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन की. और कैसे X के नए Golden tick सब्सक्रिप्शन प्लान ने इसके सब्सक्रिप्शन सर्विसेज़ को अब्सर्ड बना दिया है. सुनिए सबका मालिक Tech का ये एपिसोड अमन, सायरस और नंदिनी के साथ.