Shiv PuranRudra SamhitaKumar Khand - Bhag 2तारकासुर वध, गणेश उत्पत्ति, हाथी सिर का प्रकरण ब्रह्माजी की आज्ञा से कुमार का युद्ध के लिए जाना, तारक के साथ उनका भीषण संग्राम और उनके द्वारा तारक का वध, तत्पश्चात देवों द्वारा कुमार का अभिनंदन और स्तवन, कुमार का उन्हें वरदान देकर कैलास पर जा शिव-पार्वती के पास निवास करना |शिवा का अपनी मैल से गणेश को उत्पन्न करके द्वारपाल पद पर नियुक्त करना, गणेश द्वारा शिव जी के रोके जाने पर उनका शिवगणों के साथ भयंकर संग्राम, शिव जी द्वारा गणेश का शिरश्छेदन, कुपित हुई शिवा का शक्तियों को उत्पन्न करना और उनके द्वारा प्रलय मचाया जाना, देवताओं और ऋषियों का स्तवन द्वारा पार्वती को प्रसन्न करना, उनके द्वारा पुत्र को जिलाए जाने की बात कही जाने पर शिव जी के आज्ञानुसार हाथी का सिर लाया जाना और उसे गणेश के धड़ से जोड़कर उन्हें जीवित करना |Shri Shiv Maha Puran Voice- Kasi DonepudiPlease support my work on Patreon:https://www.patreon.com/KasiDonepudiDisclaimer: I do not claim any rights of the content in the video.#ShivPuran #SanatanDharma #Spirituality #Philosophy #Mahakali #Shiv #Mahadev #Dharma #shivvivah #kartikeya #murugan