"कितनी मोहब्बत है"
मीरा सिंह राजपूत जो इंदौर के एक कॉलेज में पढाई करती है जिसकी माँ सावित्री देवी का भोपाल में निधन हो जाता है और मीरा पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ता है। माँ के देहांत के एक महीने बाद मीरा वापस इंदौर आती है। वक्त पर हॉस्टल की फीस ना देने की वजह से उसे हॉस्टल से निकाल दिया जाता है और उसकी बेस्ट फ्रेंड निधि उसे अपने घर ले आती है। निधि के घरवालो को मीरा बहुत पसंद आती है और मीरा भी वहा रुकने के लिए मान जाती है तभी उसके सामने आता है एक नाम "अक्षत व्यास"
आखिर कौन है ये अक्षत व्यास और कैसी रहेगी इसकी और मीरा की पहली मुलाकात जानने के लिए सुने "कितनी मोहब्बत है"