कभी कभी बहुत सारी जरूरी बातें आप स्कूल,कॉलेज या यूनिवर्सिटी से नहीं सीखते बल्कि सड़क का ,आम ज़िन्दगी का बहुत साधारण सा इंसान बहुत मार्के की बात आपको सिखा जाता है। जिसे उसने अपने जीवन के संघर्षों से सीखा होता है। अब यह आपपे है कि आप उसे सुने या अनसुनी कर दे। यह एपिसोड पार्क में टहलते हुये रिकॉर्ड किया गया!