Crime Branch

Shahrukh Khan, Aryan Khan और Ambedkar पर क्या बोले IRS अफसर Sameer Wankhede?: Crime Branch


Listen Later

समीर वानखेडे़ IRS यानी इंडियन रेवेन्यू सर्विस के 2008 बैच के ऑफिसर हैं. उनकी छवि एक तेजतर्रार अफसर की रही है. समीर वानखेड़े के नेतृत्व में करीब 17 हजार करोड़ रुपये के नशे और ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया. समीर वानखेड़े ने दो अक्टूबर, 2021 को कॉर्डेलिया क्रूज पर एक रेव पार्टी के दौरान छापा मारा था और वहां शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद समीर वानखेड़े पर आर्यन खान के पिता शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये वसूलने का आरोप भी लगा. इसके बाद से ही समीर एक के बाद एक नए विवादों में फंसते गए. IRS अफसर समीर वानखेडे़ ‘क्राइम ब्रांच’ के इस एपिसोड में गेस्ट हैं. उन्होंने अरविंद ओझा के हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया.

प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : नितिन रावत
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Crime BranchBy Aaj Tak Radio