
Sign up to save your podcasts
Or


शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के ज़रिए भारतीय चुनाव आयोग और केंद्र सरकार वाली भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने सामना के सम्पादकीय में लिखा है की चुनाव आयोग सरकार के दबाओ में काम कर रहा है ऐसा नज़र आरहा है. सामना में यह भी कहा गया है की बीजेपी ने चुनाव आयोग में सेंध मारी है जो पहले कभी नहीं हुआ करता था. शिवसेना ने यह भी कहा की मौजूदा हालातों में चुनाव आयोग में निष्पक्षता नज़र नहीं आरही है.
By HW News Networkशिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के ज़रिए भारतीय चुनाव आयोग और केंद्र सरकार वाली भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने सामना के सम्पादकीय में लिखा है की चुनाव आयोग सरकार के दबाओ में काम कर रहा है ऐसा नज़र आरहा है. सामना में यह भी कहा गया है की बीजेपी ने चुनाव आयोग में सेंध मारी है जो पहले कभी नहीं हुआ करता था. शिवसेना ने यह भी कहा की मौजूदा हालातों में चुनाव आयोग में निष्पक्षता नज़र नहीं आरही है.

0 Listeners

0 Listeners

0 Listeners