SBS Hindi

शोध ने पाया कि 'पौरुष' की रूढ़िवादी सोच देती है हिंसा को जन्म

04.04.2024 - By SBSPlay

Download our free app to listen on your phone

Download on the App StoreGet it on Google Play

हाल में हुए एक शोध में पाया गया कि पुरुर्षों में 'पौरुष' यानी मैस्क्युलिनिटी की पारंपरिक परिभाषाओं का बड़ा प्रभाव पड़ता है। पारंपरिक परिभाषाओं के अनुसार पुरुषों में 'पौरुष' का अर्थ ताकत, उत्तेजना, और अत्यधिक यौन शक्ति का होना है। शोध में पाया गया कि जितना गहरा ऐसी परिभाषाओं में विश्वास, उतनी ही अधिक पुरुषों द्वारा हिंसा की सम्भावना होती है। सामाजिक सेवा मंत्री अमांडा रिशवर्थ ने इस शोध का संज्ञान लेते हुए एसबीएस से कहा कि पुरुषों और लड़कों को सही शिक्षा देना और उनके सामने सही उदाहरण रखना हिंसा के इस चक्र को समाप्त कर सकेगा।

More episodes from SBS Hindi