स्वागत है आपका हमारे पॉडकास्ट "श्री राम कथा" में, जहां हम हिन्दू पौराणिक कथाओं की एक अद्वितीय कविता, "रामायण" की कहानी आप तक ले कर आए हैं।
महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित इस कथा में प्रभु श्री राम के चरित्र, धर्म, नैतिकता, और प्रेम के महत्वपूर्ण गुणों को विस्तार से जाना जा सकता है। सात काण्डों और 24,000 श्लोकों में रचित यह महाकाव्य संसार की सबसे पुरानी और प्रभावशाली कहानियों में से एक है।
रामायण को दशानन वध के नाम से भी जाना जाता है और इस पॉडकास्ट के माध्यम से हम रामायण के मूल्य और रहस्यों को आप तक पहुंचाने का एक छोटा सा प्रयास कर रहे है। हमें उमीद है की रामायण की इस महान कहानी को सुनकर हमारी युवा पीड़ी प्रोत्साहित होगी।
तो आइये चलते हैं इस अदित्य कथा के सफर पर।
बच्चों की लिए बनी "श्री राम कथा" की पूरी कहानी सुनने के लिए, आज ही डाउनलोड करें "Chimes Mobile App", Apple या Google Playstore से।
https://chimesradio.com