जर्मनी और फ्रांस के रिश्ते सदियों की लड़ाई और बर्बरता की कहानियों से भरे हैं. दोनों को दो-दो विश्वयुद्धों की मार झेलनी पड़ी. लेकिन 22 जनवरी 1963 को दोनों ने दुश्मनी भूल दोस्ती की शुरुआत की. यह मित्रता अब ऐतिहासिक मिसाल है. भारत और पाकिस्तान जैसे देश भी इससे काफी कुछ सीख सकते हैं.