स्मार्टफोन की दुनिया में रोज़ तेज़ी से बदलाव हो रहे हैं. इसी के साथ ये सवाल भी उठना शुरू हो गया है कि भविष्य में क्या स्मार्टफोन का भी कोई विकल्प होगा. लेकिन अब Humane नाम के startup ने एक ऐसी डिवाइस लॉन्च की है जिसे ट्रेडीशनल स्मार्टफोन के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. Voice command enabled इस डिवाइड का नाम है AI Pin जो बिना स्क्रीन का एक स्मार्टफोन ही है. इसे अपने कॉलर या शर्ट पॉकेट में लगा कर इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन क्या ये डिवाइस ट्रेडिशनल फोन को रिप्लेस कर पाएगा? इसके अलावा Jio Motive, Apple Pencil USB C और HP omen gaming laptop का पर्सनल यूज़र एक्सपीरियंस कैसा है? और नथिंग फोन के फाउंडर कार्ल पेई को क्यों लगता है कि फोल्डेबल फोन का कोई फ्यूचर नहीं है, सुनिए 'सबका मालिक Tech' के नए एपिसोड में मानस, अमन और नंदिनी के साथ.