RuchiHarsh

Small reasons that make a difference...


Listen Later

छोटे-छोटे बहाने छोटे-छोटे बयान जो हम पूरा दिन खुद को देते रहते हैं, अपने आप को ही सहमत करने के लिए पर कुछ बहाने अच्छे होते हैं अगर वह हमारी जिंदगी को रफ्तार दे, अगर वह हमारी जिंदगी में कुछ नयापन जोड़ दें हम उन बहानों के जरिए खुद को खुशी दे सके और दूसरों को भी खुशी दे सके छोटे-छोटे बहाने अच्छे होते हैं ,पर उन बहानों से सावधान रहने की जरूरत है जो हमें जिंदगी से पीछे ले जाए जो हमें कहे कि "आज नहीं तो कर लेंगे," "तुम भी तो कर सकती थी" "मैं तो ऐसा ही हूं" ऐसे छोटे-छोटे बहाने जो हमारे और हमारी जिंदगी के बीच में आ जाए उन बहानों से थोड़ा सावधान रहना जरूरी है।
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

RuchiHarshBy RuchiHarsh