उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद में चलने वाली पुस्तक कलरव, विषय हिंदी, पाठ "लाल बहादुर शास्त्री" को पढ़ाने का प्रयास, बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का प्रयास सोहरामऊ, उन्नाव में ऑडियो द्वारा किया जा रहा है। कम डाटा की उपलब्धता में भी बच्चे इसे सुन सकते हैं और अगर मोबाइल की स्क्रीन गड़बड़ है या मोबाइल हाथ में पकड़ने की जरूरत नहीं है।और खेलते ,नहाते, काम करते हुए खाना बनाते हुए,किसी प्रकार से आप बिना मोबाइल को हाथ में पकड़े,किसी अच्छे स्पीकर से जोड़कर दूर से भी एपिसोड को सुन सकते हैं।