Crime Branch

Sonia Gandhi जिस Batla House Encounter पर रोईं उसका सच Manmohan Singh जानते थे!: Crime Branch


Listen Later

आज से 16 साल पहले 19 सितंबर 2008 को दिल्ली पुलिस ने बाटला हाउस में एक एनकाउंटर को अंजाम दिया था. इस केस पर खूब वाद-विवाद हुए. दिल्ली पुलिस के कई जवानों को भी गोली लगी थी. उस ऑपरेशन को तब लीड कर रहे थे दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के जॉइंट कमिश्नर Karnal singh. Batla House: An Encounter That Shook The Nation नाम की एक किताब भी लिखी है. 28 अक्टूबर, 2016 को इन्हें ईडी का चीफ भी बनाया गया था. तब इन्होंने कई चर्चित केसों पर काम किया. क्राइम ब्रांच के इस एपिसोड में Karnal singh हमारे गेस्ट हैं. अरविंद ओझा ने उनसे पूछा कि एल-18 बाटला हाउस के फ्लैट नंबर 108 में क्या हुआ था और क्यों शहीद इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा और उनकी टीम ने बुलेट प्रूफ जैकेट्स नहीं पहन रखे थे. इसके अलावा कई चर्चित केसों के बारे में भी पूछा.

प्रड्यूसर : अंकित द्विवेदी
साउंड मिक्सिंग : नितिन रावत
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Crime BranchBy Aaj Tak Radio