मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता इसीलिए अपनी सीमाओं को चुनौती दे। ध्यान रखें कि आप जितना संघर्ष करेंगे उतना ही मजबूत होते चले जाएंगे। खुद से वादा करें कि मैं कल की तुलना में आज और बेहतर हो जाऊंगा। प्रतिस्पर्धा स्वयं से करें, स्वयं को बेहतर बनाने में करें। सपनों की ताकत पर विश्वास करें लगातार अपने सपनों पर काम करें, 1 दिन सफलता आपको अवश्य मिलेगी।