
Sign up to save your podcasts
Or


क्या आप भी कभी सोचती हो कि आसमान में उड़ना कैसा होता होगा? मिलिए बीड गाँव की अदिति से- ये रोज़ आसमान में उड़ती हैं और अपने साथ और लोगों को भी उड़ाती हैं। अदिति भारत की पहली और इकलौती महिला पैराग्लाइडिंग पायलट हैं। अदिति को यह कदम उठाने के लिए उनके पापा ने प्रोत्साहित किया।और अब उनके लिए बड़े गर्व की बात हैं उनकी बेटी को देखकर और लड़कियाँ भी पैराग्लाइडिंग सीखने लगी हैं। इस एपिसोड में अदिति से उनकी कहानी पूछेंगी साझे सपने की छात्रा निक्की जो अभी हिमाचल में एक साल का कोर्स कर रही हैं।
By Surabhi Yadavक्या आप भी कभी सोचती हो कि आसमान में उड़ना कैसा होता होगा? मिलिए बीड गाँव की अदिति से- ये रोज़ आसमान में उड़ती हैं और अपने साथ और लोगों को भी उड़ाती हैं। अदिति भारत की पहली और इकलौती महिला पैराग्लाइडिंग पायलट हैं। अदिति को यह कदम उठाने के लिए उनके पापा ने प्रोत्साहित किया।और अब उनके लिए बड़े गर्व की बात हैं उनकी बेटी को देखकर और लड़कियाँ भी पैराग्लाइडिंग सीखने लगी हैं। इस एपिसोड में अदिति से उनकी कहानी पूछेंगी साझे सपने की छात्रा निक्की जो अभी हिमाचल में एक साल का कोर्स कर रही हैं।