आज की चर्चा के हमारी मेहमान है सीमा कुमारी, जो झारखंड के डहु गांव की रहने वाली है। सीमा की कहानी सुनकर आप घर बैठे ही स्पेन की सैर कर लीजिएगा। सीमा एक आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं, इन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए साद्री भाषा से इंग्लिश बोलना सीखा और अभी विश्व के जानेमाने विश्वविद्यालय हारवर्ड में जाकर इकोनॉमिक की पढ़ाई कर रही है। इसके साथ ही सीमा एक फुटबॉल प्लेयर भी है। सीमा से बातचीत कर रही हैं सपनेवाली ऋतु यादव, जो साझे सपने के स्टूडेंट रह चुकी है और मुस्कान नाम की संस्था में जॉब भी कर रही हैं।