Knowledge TV

स्वर्ग और नर्क क्या है।


Listen Later

स्वर्ग और नर्क की परिकल्पना केवल मनुष्य के लिए जानवरों के लिए नहीं क्योंकि जानवरों का जो जीवन है वह केवल भोग के लिए योग के लिए नहीं है जानवर के पास कोई ऑप्शन नहीं है कि अपनी चेतना को ऊपर उठा पाए यदि उनकी चेतना ऊपर नहीं उठती है तो उनके पास एक सिक्योरिटी भी है कि उनकी चेतना नीचे भी नहीं जाती मतलब जिस लेवल पर उनकी चेतना जन्म के समय रहती है उसी लेवल पर वह हमेशा बनी रहती है लेकिन मनुष्य के साथ ऐसा नहीं है यदि मनुष्य इंसानियत से भरा जीवन जी रहा है करुणा दया सहयोग खुशी आनंद आदि से भरपूर जीवन जी रहा उसकी चेतना ऊपर की तरफ जा रही है अन्यथा उसकी चेतना नीचे की तरफ चली जाएगी यदि वह काम क्रोध लोभ मोह इससे देश जलन इस से परिपूर्ण जीवन जी रहा है यही पहचान है अपनी चेतना को समझने का यदि हमारे अंदर दया करुणा क्षमा आनंद खुशी प्रसन्नता सहयोग यह सब चीजें बढ़ रही है तो साफ है कि हमारी चेतना का उत्तरोत्तर विकास हो रहा है और यदि यह चीजें नहीं बढ़ रही है तो हमारी चेतना निम्रता की तरफ जा रही है अब हमारी चेतना का विकास होता है स्वर्गीय जीवन जीते हैं। और जब हमारी चेतना नेता की तरफ जाती है कोन्नर्क से परिपूर्ण जीवन जीते हैं। यही जीवन स्वर्ग और नरक है यदि हम विकारों के वशीभूत होकर के जीवन जीने तो जीवन में नर्क है और यदि हम दया करुणा प्रेमानंद से परिपूर्ण जीवन मस्ती भरा जीवन जी रहे और दूसरों को भी यह जीवन जीने में मदद कर रहे हैं तो हमारा जीवन स्वर्ग में है यही स्वर्ग और नरक की पहचान धन्यवाद धन्यवाद
...more
View all episodesView all episodes
Download on the App Store

Knowledge TVBy Ravi Shukla