हम सभी की लाइफ में कठिन समय आता है… हम मैं से अभी बहुत लोग अपनी लाइफ के सबसे कठिन समय को FACE कर रहे हैं। और कभी ना कभी हम सभी को अपनी LIFE वह कठिन समय FACE करना पड़ेगा। और सबसे जरूरी है इन कठिन समय में हमें शांति से काम लेना होगा। TENSION FREE होकर काम करना पड़ेगा। और सबसे पहले हमें अपने EMOTION को CONTROL करना सीखना होगा नहीं तो आपकी EMOTIONS आप को CONTROL करने लगेंगे।
और इसका सबसे BEST EXAMPLE है THOMAS SHELBY वह अपने सबसे कठिन समय में भी अपने आप को एकदम शांत रखता था उसके EMOTIONS उसके चेहरे पर, उसकी BODY पर नहीं आ पाते थे । और यही एक कारण है जिसकी वजह से उसके OPPONENT उसके NEXT MOVE को समझ नहीं पाते थे।जभी भी आप TENSION में हो यह आपको ऐसा लगे कि तुम इस चीज को कभी कर नहीं पाओगे, तो यह वीडियो देख लेना, यह 10 QUOTES सुन लेना और यह वीडियो आपको एक ऊर्जा का भंडार बना देगी।यह समय भी बीत जाएगा (THIS TIME WILL PASS TOO)
यह एक ऐसा कौन है जो आपका दुख बड़ा भी सकता है और कम भी कर सकता है। मैं आपको एक EXAMPLE से समझाता हूं। अगर आप अपने LIFE का सबसे BEST MOVEMENT जी रहे हैं, तब अगर आप यह सोचते हैं कि यह समय बीत जाएगा, मेरी LIFE का सबसे BEST MOVEMENT भी बीत जाएगा तो यह बात आपको बहुत दुखी करेगी। तो उस समय आप सिर्फ अपनी LIFE का MOVEMENT ENJOY करना बाकी किसी और बात पर ध्यान मत देना। और जब आप अपना सबसे बुरा समय जी रहे हो और आप कहते हो यह समय भी बीत जाएगा तो उस समय यही बात आपके लिए एक नई आशा की किरण बन सकती है। क्योंकि हम सभी ने अपनी LIFE में बहुत सारे CHALLANGES झेले हैं CHALLANGES आते हैं और चले जाते हैं और जब भी CHALLANGES जाते हैं वह हमें कुछ नई चीज शिखा कर जाते हैं, हमें एक नया TALLENT दे जाते हैं, हमें और बेहतर बना जाते हैं इसीलिए अपने सब सबसे कठिन समय में भी अपना TEMPER पर मत खोना, अपने आप को CONTROL में रखना बिल्कुल THOMAS SHELBY की तरह अपने आप पर पूरा विश्वास रखना और कहना यह समय भी बीत जाएगा।
अगर तुम नर्क से होते हुए जा रहे हो, तो जाते रहो ( IF YOU'RE GOING THROUGH HELL ,KEEP GOING ) - WINSTON CHURCHILL
इनका मतलब है जब कोई HOPE ना बची हो। तब अपने रास्ते पर चलते रहो। KEEP GOING, DON’T LOOK BACK. अपने काम को CONTINUE करने से आपको SUCCESS की GURANTEE तो नहीं मिलेगी पर POSSIBILITIES मिलेगी CHANCES मिलेंगे। GURANTEE और DISAPPOINTMENT सिर्फ तब मिलेगी जब तुम QUIT करोगे।अगर तुम अपने काम को बिल्कुल मन लगा दे करोगे उसमें पूरा फोकस लगाओगे तो तुम्हारा काम जरूर A कंप्लीट हो जाएगा। अपनी प्रॉब्लम के सॉल्यूशंस में फोकस करो ज्यादा टेंशन हो रही है तो मेडिटेशन करो आपको हर एक चीज का सलूशन मिल जाएगा इस दुनिया में हर चीज पर में होती है जैसे LIGHT-DARK, DAY-NIGHT, BIRTH-DEATH, POSITIVE-NEGATIVE, वैसे ही PROBEMESND SOLUTIONS अगर PROBEMES तो SOLUTIONS भी जरूर होगा। तो उसे SOLUTIONS को ढूंढने में अपना पूरा ध्यान लगाओ। अपनी प्रॉब्लम्सPROBLEMS का EXIT POINT ढूंढो।
अगर आप HOPE को CHOOSE करते हो, तो सब कुछ पॉसिबल है (ONCE YOU CHOOSE HOPE, ANYTHING IS POSSIBLE) - CHRISTOPHER REEVE
हो उम्मीद आशा यह एक ऐसी चीज है जो इंसानों कठिन से कठिन समय में भी बड़े से बड़ा काम करने में मदद करती है मैं आपको ऐसे जियो लाइफ एग्जांपल बताता हूं जिन को सुनने के बाद आशा करोगे कि तुम आशा करने लगो। ARUNIMA SINHA इनका ट्रेन एक्सीडेंट में एक पाव गढ़िया था इन्होंने अपने BED मैं लेटे लेटे एक सपना देखा कि वह माउंट एवरेस्ट इन हिंदी बनकटा होने के बाद भी ऐसी हिम्मत हर कोई नहीं कर सकता इन्होंने कुछ साल की ट्रेनिंग के बाद अपने सपने को सच कर दिखाया जो लोग इंटर बोलते थे तू ऐसा नहीं कर सकती वही लोग आज के लिए तालियां बजा रहे थे। और भी ऐसे बहुत सारे रियल लाइफ एग्जांपल से जैसे OPRAH WINFREY, STEPHEN HAWKENS, NICK VUJICIC, HELEN KELLER यह सभी अपनी PROBLEMS को OVERCOME करके आज अपनी लाइफ में एक SUCCESSFUL LEADERS है। इन सभी का TOUGH TIME में वह HOPE ही थी जिसकी वजह से आज ही अपनी लाइफ में एक मुकाम पर खड़े हैं।
For video check our Youtube channel