About Laxmi Singh👇
लक्ष्मी सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के पूराबघेला गाँव में 7 नवंबर 1999 मे हुआ इनके पिता जी का नाम "श्री राजेश्वर सिंह" जो कि पेशे से एक किसान है और माँ का नाम "ऋतु सिंह" जो कि बाल विकास परियोजना के तहत शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं गाँव के विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद एम. एस इंटर कॉलेज से 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की तत्पश्चात आर.एल पी.जी कालेज से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की।
इनके दादा जी "स्व. मंगला प्रसाद सिंह (मंगलेश) " जी हिन्दी साहित्य के शिक्षक होने के साथ - साथ एक कवि और समाज सेवी भी थे।
लक्ष्मी को बचपन से ही लिखने का बहुत शौक था लेकिन इनके सपने कुछ और ही थे रेलवे में नौकरी करने का इनका सपना था बहुत कोशिशों के बाद भी ये सफल न हो सकीं फिर इन्होंने लिखना प्रारंभ किया और बहुत ही कम दिनों में अपनी एक अलग बना लीं इनकी पहली पुस्तक "स्याही के रंग" जिसे "लक्ष्मी सिंह" और "राकेश शर्मा" ने लिखा उस किताब ने
इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे जगह बनायीं इन्होंने 23 संकलन में सह लेखिका के रूप में कार्य किया और बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन रहा इनका क्योंकि लोगो को इनकी रचनाएँ काफी पसंद आयीं ये 87सम्मान प्रमाण पत्रों द्वारा सम्मानित की जा चुकीं है भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान और अफ्रीका के लेखकों के साथ भी कार्य किया और 2021 में सबसे ज्यादा उपलब्धियां कि जिसकी वजह से इनको अचीवमेंट आफ द ईयर का अवार्ड मिला
इनकी स्वरचित किताबें
1- स्याही के रंग
2- मेरा सफरनामा
3- आखिरी तस्वीर
4 पाकीज़ा
5, भारत का स्वर्णिम इतिहास
YouTube- https://www.youtube.com/@laxmisingh8881
About The Audio Town 👇
We publish sayari,poem, story,speeches,songs etc on all major podcast platforms.To get your audio published fill this form: https://bit.ly/3o9MH1N
To work as audio archiver and earn with The Audio Town fill this form: https://n9.cl/1wls0
or for any query DM👇
Instagram- https://n9.cl/988d3
Telegram- https://bit.ly/3sRU8ht
Facebook- https://bit.ly/3qJVLLx
YouTube- https://youtube.com/@mradulsachanshorts6121
Email-
[email protected]
#podcast #theaudiotown