
Sign up to save your podcasts
Or


इस महीने हम मना रहे हैं Pride Month. इसलिए आज की फिल्म है A Perfect Normal Family. सार्थक कपूर बात करेंगे एक ऐसी फिल्म की जो सवाल खड़ा करती है कि आख़िर क्या होती है ‘Perfect Family’, ऐसा परिवार जिसमें कोई कमी न हो, या फिर ऐसा परिवार जो कमियों से भरा हो फिर भी साथ खड़ा हो ? फिल्म दिखाई गई है Emma नाम की लड़की के नज़रिये से। ख़ास बात ये है कि इस फिल्म में माता-पिता के characters, इस फिल्म के डायरेक्टर के असल माता-पिता की झलियों से तराशे गए हैं। क्या बड़े सवाल खड़े करती है ये perfect normal family, सुनिए इस एपिसोड में
By ABP Live Podcastsइस महीने हम मना रहे हैं Pride Month. इसलिए आज की फिल्म है A Perfect Normal Family. सार्थक कपूर बात करेंगे एक ऐसी फिल्म की जो सवाल खड़ा करती है कि आख़िर क्या होती है ‘Perfect Family’, ऐसा परिवार जिसमें कोई कमी न हो, या फिर ऐसा परिवार जो कमियों से भरा हो फिर भी साथ खड़ा हो ? फिल्म दिखाई गई है Emma नाम की लड़की के नज़रिये से। ख़ास बात ये है कि इस फिल्म में माता-पिता के characters, इस फिल्म के डायरेक्टर के असल माता-पिता की झलियों से तराशे गए हैं। क्या बड़े सवाल खड़े करती है ये perfect normal family, सुनिए इस एपिसोड में